Thursday, March 28, 2024
Homeसिरमौरमहिला पुलिस कांस्‍टेबल तीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

महिला पुलिस कांस्‍टेबल तीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

महिला पुलिस कांस्‍टेबल को तीस हजार रुपये रिश्‍वत समेत स्‍टेट विजिलेंस टीम ने गिरफ़तार किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने करीब 2 माह पूर्व अधिसूचना जारी की थी कि प्रदेश में (एसपीओ) स्पेशल प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि इसके लिए लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला वीरवार दोपहर को नाहन मेडिकल कॉलेज के समीप सामने आया, जब विजिलेंस की टीम ने नाहन पुलिस लाइन में तैनात महिला हेड कांस्‍टेबल को 30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता ने डीएसपी विजिलेंस को शिकायत सौंपी थी कि महिला एचएससी ने एसपीओ भर्ती करने के लिए 30000 की डिमांड की है। विजिलेंस ने पूरा जाल बिछाकर 30 हजार की रिश्वत लेते हुए उसे दबोच लिया। विजिलेंस ने युवक को कहकर रणनीति के तहत महिला पुलिस हेड कांस्‍टेबल को मेडिकल कॉलेज नाहन के समीप बुलाया, जहां टीम पहले से चौकस थी। महिला एचएससी विजिलेंस के जाल में फंस गई। विजिलेंस टीम ने महिला पुलिस कर्मी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एडीजीपी अनुराग गर्ग ने मामले की पुष्टि की है। विजिलेंस की टीम मौके पर आरोपित महिला हेड कांस्टेबल सत्या देवी से पूछताछ कर रही है। इस  मामले में और लोग भी संलिप्‍त हो सकते हैं।

Most Popular