Friday, March 29, 2024
Homeसोलननालागढ़ : सांड ने किला प्लासी के बुजुर्ग को मौत के घाट...

नालागढ़ : सांड ने किला प्लासी के बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा

  • पिछले दो सालों ने बना है गांव में सांड का आंतक
  • लोगों ने सांड को पकड़ने की रखी मांग
  • जल्द नहीं पकड़ा गया तो करेंगे आंदोलन
  • नालागढ़ के पलासी कलां पंचायत के किला प्लासी गांव के एक बयोवृद्ध की सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह व्यकि्त अपने घर के समीप मंदिर से लौट रहा था। बुजुर्ग को अकेला पाकर सांड ने उस पर जानलेवा हमला किया। इससे पहले भी यह सांड कई बार लोगों पर हमला कर चुका है और दर्जनों लोगों को जख्मी किया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस सांड को नहीं पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर नहीं भेजा तो उन्हें मजबूरन हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। प्लासी कलां पंचायत के किला प्लासी गांव का बुजर्ग राम आसरा 63 वीरवार सुबह गांव के बाबा बालक नाथ मंदिर से पूजा करने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक आवारा सांड ने उक्त बुजुर्ग को अकेला देकर उसकी और दौड़ गया। बुजुर्ग ने भागने के प्रयास किया लेकिन कुछ ही दूरी पर सांड ने उसे घेर लिया और उसे अपने सिर ने रोंदने लगा। बुजुर्ग बचाव के लिए चिल्लाता रहा। लोगों ने शौर सुन कर इकट्ठे तो हो गए लेकिन कोई भी सांड के सामने जाने से कतराते रहे। इस बीच सांड ने बुजुर्ग को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। लोगों ने सांड पर पत्थर मारे और किसी तरह से उसके चंगुल से बुजुर्ग को छुड़वाया। बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को नालागढ़ चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
    मृतक के बेटे सुरजीत सिंह ने बताया कि यह सांड पिछले दो सालों से इस गांव में घूम रहा है और लोगों को अकेले देखकर मारने दौड़ता है। सिसे पहले भी उक्त सांड ने आधा दर्जन के करीब लोग जख्मी कर दिए है। लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम नालागढ से की थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इसे नहीं पकड़ा गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी

Most Popular