Friday, March 29, 2024
Homeसोलनसंक्रमित ने होम आइसोलेशन तोड़ा तो परिवार सहित भेज देंगे क्वारंटाइन सेंटर...

संक्रमित ने होम आइसोलेशन तोड़ा तो परिवार सहित भेज देंगे क्वारंटाइन सेंटर : एसडीएम

सोलन  : परवाणू का कोई कोरोना पॉजिटिव परिवार यदि होम आइसोलेशन में है और सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ परवाणू पुलिस पर्चा दाखिल करेगी और उसको परिवार सहित क्वारंटाइन सेंटर भेज देगी। उक्त बात परवाणू में एसडीएम कसौली डा. संजीव धीमान ने शहर में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नप परवाणू के पार्षदों व पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पार्षदों से कोविड को कंट्रोल करने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की और कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में पॉजिटिव मरीजों पर पूरी नजर बनाए रखें। शहर में पॉजिटिव केसों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी चर्चा हुई। 45 वर्ष से ऊपर के लोग जो टीकाकरण से छूट गए ऐसे लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करें। नप परवाणू में कोविड पेशेंट की समस्या से निपटने के लिए नप परवाणू में दिन रात चलने वाले कंट्रोल रूम स्थापित करेगा, ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। पंचायत क्षेत्र के लिए भी तहसील कसौली में भी ऐसा सेंटर खोला जाएगा। तय समय सीमा के बाद खुल रही दुकानों पर भी पुलिस विभाग अब सख्ती करेगा। शहर में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण पर अब शहर में पुलिस और नप मिलकर नकेल कसेंगे। उन्होंने परवाणू में लोगों से भी अपील की कि वे बेवजह शहर में यहां वहां न घूमे क्योंकि अब कोरोना का वायरस हवा में है, इसलिए कोरोना चैन को तोड़ने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर नप के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, नप परवाणू अधिकारी निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष व वार्ड नंबर-एक पार्षद डा. डेजी ठाकुर, मोनिषा शर्मा, चंद्रावती, लखविंदर सिंह, नप में पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद ठाकुरदास शर्मा, रंजीत ठाकुर, किरण चौहान, थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Most Popular