बद्दी में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ की शपथ — प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर स्थापित कर रहा स्वदेशी की पहचान

सोलन, 28 अक्तूबर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने आज बद्दी में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का जो आह्वान किया गया है, वह केवल आर्थिक स्वावलंबन का नहीं, बल्कि आत्मगौरव और राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है।
संजीव कटवाल ने कहा कि ‘स्वदेशी’ का विचार भारत की आजादी के आंदोलन की आत्मा रहा है। महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अनेक महापुरुषों ने समय-समय पर स्वदेशी के माध्यम से समाज को आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित की प्रेरणा दी। उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 1905 में बंग-भंग आंदोलन के दौरान जब ब्रिटेन से आने वाले सामान का बहिष्कार किया गया, तब पूरे देश में स्वदेशी आंदोलन ने अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर किया। यह भारत के आत्मसम्मान और सामूहिक शक्ति का परिचायक था।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वही स्वदेशी की भावना पुनः जन-जन के मन में प्रज्वलित हुई है। “जनता कर्फ्यू” के समय जनता ने जिस प्रकार एकजुट होकर प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन किया, वह उनके नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है। उसी विश्वास के साथ आज देश ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के संकल्प को साकार कर रहा है।
संजीव कटवाल ने कहा कि भारत आज नई ऊर्जा और नई दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 से पहले की स्थिति और आज के भारत में ज़मीन-आसमान का अंतर है। तब देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर केवल 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होते थे, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12.5 लाख करोड़ रुपये प्रतिवर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खर्च किए जा रहे हैं। रेलवे, सड़क, हवाई अड्डे और बंदरगाह विकास में जो गति आई है, वह भारत के विश्वस्तरीय परिवर्तन का संकेत है।
उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश के क्षेत्र में पारदर्शी और ईमानदार शासन ने क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। वर्ष 2014 के बाद केंद्र सरकार ने 1,550 से अधिक पुराने कानून समाप्त किए हैं और 35,000 से अधिक अनुपालन खत्म किए हैं, जिससे व्यापार और उद्योग का माहौल सरल हुआ है। ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के सिद्धांत ने भारत को एक कुशल, आधुनिक और निवेश-हितैषी राष्ट्र बनाया है।
संजीव कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि वर्ष 2014 से पहले हम 11वें स्थान पर थे। आने वाले वर्षों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। यह परिवर्तन केवल आंकड़ों का नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक मेहनत और मोदी नेतृत्व की दृढ़ नीतियों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक आर्थिक कदम नहीं बल्कि यह देशभक्ति का भाव है। जब हम अपने देश के उत्पादों को प्राथमिकता देते हैं, तो न केवल स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलती है बल्कि आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होता है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, सुमित शर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, बलबीर और भरत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

