Thursday, April 25, 2024
Homeऊनाशादी में धाम लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर , जांच में जुटी...

शादी में धाम लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर , जांच में जुटी पुलिस

कोटला खुर्द में कोविड-19 पर बनाए सरकारी आदेशों को न मानना पड़ा महंगा

ऊना : ऊना मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द में सरकारी नियमों की अवहेलना कर सामूहिक भोज का आयोजन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नायब तहसीलदार ऊना की शिकायत पर सदर पुलिस ने सामूहिक भोज के आयोजनकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। गौर हो कि शनिवार को कोटला खुर्द में शादी समारोह था, जिसमें आयोजनकर्ता ने भारी संख्या में लोगों को एकत्रित किया हुआ था और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था। मीडिया टीम व प्रशासन की टीम मौका पर पहुंची, तो कार्यक्रम में पहुंचे लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए थे। वहीं टीम ने कार्रवाई आरंभ की थी। पुलिस को दी शिकायत में नायब तहसीलदार ने बताया कि वह व कुछ कर्मचारी चेकिंग करते हुए कोटला खुर्द में पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति घर में शादी समारोह चल रहा था और 20 से ज्यादा लोग वहां पर मौजूद थे। सभी लोगों को सामूहिक भोजन करवाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सरकारी नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया गया है। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने सामूहिक भो का आयोजन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि विवाह शादियों में 20 से ज्यादा लोग एकत्रित न करें और सामूहिक भोज का आयोजन न किया जाए। लोग प्रशासनिक नियमों की पालना करें अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।

Most Popular