Thursday, April 18, 2024
Homeसिरमौरपांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर :...

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री, डीसी सिरमौर ने किया सिविल अस्पताल का दौरा, लिए ये अहम निर्णय

पांवटा साहिब : पांवटा साहिब और आसपास के इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व डीसी सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाने के मामले पर चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया गया।  जानकारी के अनुसार यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ओपीडी को अस्पताल के पुराने भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। पांवटा साहिब में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे प्रशासन की चिंता है बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सोमवार को ऊर्जा मंत्री व डीसी सिरमौर ने एसडीएम कार्यालय में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाया जायेगा। इसमें करीब 50 बेड ऐसे तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व डीसी सिरमौर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल की ओपीडी को पुरानी भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें अन्य मरीजों को चिकित्सक जांच करेगें। सिविल अस्पताल के साथ वन विभाग के भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है। पांवटा साहिब में प्रतिदिन 250 से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगा रहे है। अभी तक कोरोना वैक्सीन सिविल अस्पताल में ही लगाई जा रही था। लेकिन सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाने के बाद वन विभाग के भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जिसका ऊर्जा मंत्री और डीसी सिरमौर ने निरीक्षण किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को वन की रिपेयर करने के निर्देश दिये। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है। लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में करीब 900 मामले कोरोना के एक्टिव है। जिसको देखते हुए सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन बैड तैयार किए जाएंगे।डीसी सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने बताया की जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको देखते हुए पहले सराहां में कोविड केयर अस्पताल बनाया गया था। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज नाहन को बनाया गया अब पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को भी कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कोरोना का टैस्ट करवा रहे है वह रिपोर्ट आने तक घर से बाहर न निकलें। सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करे। इस दौरान एसडीएम विवेक शर्मा, सीएमओ डॉ. के. के. पराशर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी बीर बहादुर, बीएमओ अजय देओल, डॉक्टर हिमांशु आदि मौजूद थे।

Most Popular