Saturday, April 19, 2025
Homeराजनीतिप्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली बुरी तरह असफल : रवि ठाकुर

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली बुरी तरह असफल : रवि ठाकुर

रेणुका गौतम, कुल्लू/ मनाली : “प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हैं। बिना बजट के अब तो सरकारी कर्मचारीयों को भी समय पर वेतन तक मिलना मुश्किल होने लगा है।” पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के वर्तमान सरकार पर धावा बोला। और जिला लाहौल स्पीति में भी विकास कार्यों के बंद होने की बात कही।

प्रदेश सरकार को कोसते हुए उन्होंने प्रदेश में नशा, खनन माफिया के सक्रिय होने की वजह भी प्रदेश सरकार की लापरवाही को बताया। उन्होंने कहा कि इन सब गैर कानूनी कामों पर दरअसल सरकार के कुछ- एक नेताओं का पूरा समर्थन है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल स्पीति में भी कई शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर आमादा है। लाहौल में गौशाल, मालंग, गौंधला और दारचा वरिष्ठ मध्यामिक स्कूल के अलावा ठोलंग मिडल स्कूल को बंद करने की अधिसूचना द्वारा जारी की है। साथ ही उदयपुर और हंसा में भी विज्ञान संकाय को भी बंद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में विकास कार्य निर्वाधित होकर चलते रहें, इसी बात को लेकर गत दिनों लाहौल- स्पीति भाजपा दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिली। जिसमें जिला के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों को लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा हुई । जिसमें एसकेटीटी सड़क, कुंजम दर्रा के नीचे सड़क, कुगती दर्रा होकर सड़क निर्माण तथा कोकसर से ग्रांफू के बीच सड़क मार्ग निर्माण के जैसे आवश्यक मुद्दों को सामने रखा गया।

रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल- स्पीति में भाजपा की पकड़ दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। साथ ही अब तो जनता भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वादों से दुःखी होकर भाजपा में शामिल होने लगी हैं। इसी के चलते गत शनिवार को भी लाहौल-स्पीति के लगभग एक दर्जन लोग कांग्रेस और विकास मंच छोड कर भाजपा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर उदयपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष किशोरी रावत, भाजयुमो नेता रोहन ठाकुर समेत पार्टी बहुत से पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Most Popular