Friday, April 18, 2025
Homeकुल्लूज़िला की तनवी शर्मा का बतौर कृषि अधिकारी चयन

ज़िला की तनवी शर्मा का बतौर कृषि अधिकारी चयन

रेणुका गौतम, कुल्लू : अप्पर सुल्तानपुर निवासी तनवी शर्मा का चयन बतौर कृषि अधिकारी हुआ है। मूलतः बंजार की शैंशर घाटी से ताल्लुक रखने वाली तनवी की माता भावना शर्मा स्टाफ नर्स और पिता नारायण शर्मा सरकारी स्कूल में अध्यापक है। गौरतलब है कि इनकी प्रारम्भिक शिक्षा निजी स्कूल में हुई, उसके पश्चात अग्रिम अध्ययन हेतू नौणी विश्विद्यालय सोलन से पढ़ाई की और एमएससी उतीर्ण किया। बिटिया की इतनी बड़ी उपलब्धि से परिवार सहित आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।

Most Popular