Saturday, February 15, 2025
Homeकुल्लूप्रेस क्लब कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह के पुत्र गुंजन पाल का...

प्रेस क्लब कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह के पुत्र गुंजन पाल का आकस्मिक निधन

रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह पाल के पुत्र गुंजन पाल सिंह के आकस्मिक निधन से कुल्लू की पत्रकार समुदाय सहित जनता सकते में हैं। गौरतलब है कि गुंजन पाल की दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ी और उन्हें उपचार हेतु पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया। गुंजन पाल की आयु 33 वर्ष थी।

प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों सहित ज़िला भर के पत्रकारों ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। सभी ने दिवगंत आत्मा की शांति सहित शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। युवावस्था में ही यूं जीवन को त्याग देने से क्षेत्र में सदमे का माहौल है। साथ ही व्यापार मण्डल कुल्लू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। व्यापार मण्डल कुल्लू के अध्यक्ष मदन लाल सूद व मुख्य संरक्षक दिनेश सेन सहित समस्त कार्यकारणी एवं सदस्यों ने भी गुंजन पाल के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ईश्वर से यह सदमा सहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की।

Most Popular