Saturday, February 15, 2025
Homeकुल्लूगणतंत्र दिवस मौके पर सूत्रधार कला संगम के कलाकारों की दिल्ली में...

गणतंत्र दिवस मौके पर सूत्रधार कला संगम के कलाकारों की दिल्ली में प्रस्तुति

अध्यक्ष दिनेश सेन ने दी शुभकामनाएं

रेणुका गौतम, कुल्लू : मंगलवार को सूत्रधार कला संगम में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतवर्ष के 76वें गणतन्त्र मौक़े पर सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों ने प्रमुख दल के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी। जो संस्था या जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। 

        इसके साथ ही सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों ने स्थानीय स्तर पर ढालपुर कुल्लू में आयोजित गणतन्त्र दिवस पर भी सेमी क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इन दोनों जगह ढालपुर कुल्लू व राजधानी दिल्ली में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित समस्त कार्यकारिणी व सभी सदस्यों ने अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा सूत्रधार भवन के अंतर्गत संगीत व नृत्य अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षुओं को लोक व शास्त्रीय संस्कृति सहित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देकर कलाकारों को तैयार किया जाता हैं। और प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल्लवी संस्कृति की छटा बिखेरने का मौका दिया जाता हैं।

      बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा तथा प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर उपस्थित रहे।

Most Popular