Saturday, February 15, 2025
Homeकुल्लूक्षेत्र में कमज़ोर कानून व्यवस्था को लेकर उपायुक्त से मिली जिला भाजपा

क्षेत्र में कमज़ोर कानून व्यवस्था को लेकर उपायुक्त से मिली जिला भाजपा

जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद की अध्यक्षता में यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधीश तोरूल एस रवीश से मिली। और विषय पर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इस दौरान गत दिवस मनाली विंटर कार्निवाल में हुए हत्याकांड को लेकर बात करते हुए सुरेन्द्र शौरी ने बताया कि यह घटना जिसमें मनाली में बशिष्ठ गांव के नौजवान की प्रशासन के नाक तले नृशंस हत्या हुई है, जिला में कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफ़ी है। बेहद हैरानी की बात है कि एक ओर तो नौजवान की हत्या हुई, वहीं दूसरी तरफ विंटर कार्निवल के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे। उन्होंने आयोजकों के इस कृत्य को असंवेदनहीन बताया।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि जिला भाजपा मनाली में हुई युवक की नृशंस हत्या पर गहरा दुःख प्रकट करते हैं। इस दुखद घड़ी में पूरा भाजपा परिवार शोक सम्पत परिवार के साथ है। उन्होंने इस हत्या मै दोषियों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की ताकि शोकग्रस्त परिवार को न्याय मिले। इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह, जिला भाजपा महामंत्री अमर ठाकुर, बलदेव ठाकुर सहित जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि उपरोक्त घटना गत रात्रि तकरीबन नौ बजे मनु रंगशाला, जहां विंटर कार्निवाल के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, के दायरे में घटित हुई। कुछ युवकों की आपस में बहसबाजी के चलते एक युवक की घटना स्थल पर सारेआम हत्या की गई और हत्यारा घटना स्थल से फरार है। जिसे लेकर पूरा क्षेत्र सकते में है और प्रशासन से विशेषकर पुलिस से इस दिशा में शीघ्रातिशीघ्र विशेष कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।

Most Popular