Friday, April 19, 2024
Homeसिरमौरएक साथ जली आठ युवाओं की चिताएं , समूचा गिरिपार क्षेत्र गमगीन...

एक साथ जली आठ युवाओं की चिताएं , समूचा गिरिपार क्षेत्र गमगीन , हर आंख हुई नम कलेजे के टुकड़े को आग के हवाले करते ही बेसुध हुए परिजन

शिलाईजिला सिरमौर के टिम्बी-मिल्ला लिंक मार्ग पर दुर्घटना के शिकार हुए 12 लोगो मे से 11 लोगों का अंतिम संस्कार हिंदू रीतिरिवाजों के साथ पूर्ण किया गया है, चढ़ेऊ गांव के 8 युवाओं का एक साथ टिम्बी मोक्षधाम पर दाह संस्कार किया गया है, जबकि बंटी का कांडों गांव में तथा अक्षय व निखिल का पावटा साहिब के यमुनाघाट में अंतिम संस्कार किया गया है। दर्दनाक दुर्घटना में मृतक यश व अक्षय माँ के इकलौते चिराग थे, चढ़ेऊ गाँव मे बलिराम के दोनों बेटे सुरेश व प्रवेश के अतिरिक्त 8 युवा 21 वर्ष से छोटे दुर्घटना के शिकार हुए है, दुर्घटना ने समूचा क्षेत्र झकझोर दिया है। क्षेत्र में मातम का माहौल है, सड़क दुर्घटना में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने पति तो किसी के घरों को संभालने वाले चिराग बुझा दिए है, हरकोई स्तब्ध है कि यह कैसे हो गया, ग्रामीणों में कोई समझ नही पा रहा कि अब क्या करें, कहां जाऐं, खुशियों की बारात पलभर में दुःखो का पहाड़ लेकर आ गई है, पिता, भाई, बहन, माता, दोस्त व रिशेतदारों की आखों में आंसू नही, इंतजार नजर आता है कि उनकी आँखों के तारे अब लौटकर कभी नही आएंगे। सिरमौर के गिरिपार के लिए आज का दिन किसी ब्लैक डे से कम नही हैं। दुर्घटना में मौत का शिकार बने युवाओं का बीती रातभर पोस्मार्टम पूरा किया गया। जिसके बाद आज उनका टिम्बी खड़ में सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और कोई भी आंख ऐसी नही थी जो नम न हुई हो। पूरा क्षेत्र आज सिसक सिसक कर रोया हैं। जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए है, उनके लिए तो आज से बुरा कोई और दिन नहीं हो सकता हैं। टिम्बी के नेड़ खड्ड में आठ शव का सामूहिक अंतिम संस्कार पूरा किया गया। बीएमओ शिलाई अभय राणा ने बताया कि सभी मृतकों के पोस्टमार्टम किये गये। उधर एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने बताया की सड़क हादसे में 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जिनका पोस्टमार्टम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही किया गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है तथा एक घायल हुआ है। प्रशासन पिड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

Most Popular