Friday, March 29, 2024
Homeक्राइमस्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ी अवैध रूप से ली...

स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ी अवैध रूप से ली जा रही शराब

नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने उस पर नकेल कसने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी हर संभव प्रयास कर रही है उसी कड़ी में ऊना में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फर्जी परमिट के आधार पर अवैध शराब की ढुलाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी परमिट के आधार पर ट्रक में सप्लाई की जा रही अवैध शराब की 900 पेटी जिसकी मिली लीटर में अगर बात की जाए तो शराब की मात्रा 81 लाख है। विजिलेंस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रक में लदी शराब अवैध देसी शराब बताई जा रही है। हालांकि परमिट के आधार पर माने तो ये जखीरा सिरमौर जिला की एक शराब फैक्ट्री से निकला है,और ऊना के एक एल-13 पर जाना था। हालांकि इसके शराब फैक्ट्री से आने और एल 13 ले जाए जाने की सत्यता की जांच में भी विजिलेंस की टीम जुट गई है। डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम विजिलेंस की टीम जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार में आता दिखा। चालक की लापरवाही ड्राइविंग के चलते विजिलेंस की टीम ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी। जांच करने पर ट्रक में शराब की बड़ी खेप लदी हुई पाई गई। हालाँकि विजिलेंस टीम द्वारा मांगे जाने पर चालक ने शराब के संबंध में एक परमिट भी दिखाया। लेकिन जब विजिलेंस ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उस परमिट की सत्यता की जांच की तो वह फर्जी पाया गया। बीते कल सिरमौर के नौहराधार में पुलिस ने लगभग 250 पेटी शराब पकड़ी थी। दो दिनों में नशे के कारोबार पर ये बडी कार्यवाही सामने आई है।

Most Popular