Saturday, July 12, 2025
Homeक्राइमईंट के ट्रक से पकड़ी शराब की बड़ी खेप

ईंट के ट्रक से पकड़ी शराब की बड़ी खेप

सिरमौर:- संगड़ाह के नौहराधार में अवैध रूप से ईंट के एक ट्रक में छुपा कर लाई जा रही शराब की  बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है।  
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ से नौहराधार की तरफ आ रही अवैध शराब से लदी एलपी गाड़ी सोतानी नामक स्थान पर पकड़ी गई। जिसमे पुलिस ने शिमला जिला के मझौली गांव के चालक को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में मौजूद हरियाणा की शराब व बीयर की पेटियों को ईंट के बीच में छिपा कर लाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि एसआईयू टीम ने शराब की इस खेप को पकड़ने मे सफलता हासिल की।

Most Popular