Friday, September 13, 2024
Homeबिलासपुरसरकारी कार्यालय में फाइलों के ढेर में छिपा मिला 5 फीट लम्बा...

सरकारी कार्यालय में फाइलों के ढेर में छिपा मिला 5 फीट लम्बा सांप

बिलासपुर : बाल विकास परियोजना कार्यालय घुमारवीं में सफाई के दौरान सांप दिखने से कार्यालय में दहशत का माहौल पैदा हो गया , जब सुबह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कार्यालय खोलकर सफाई शुरू की तो फाइल के अंदर सांप बैठा मिला। कार्यालय में हड़कंप मच गया।

गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। कायार्लय में तैनात एक कर्मचारी ने तुरंत लाठी उठाकर सांप पर प्रहार कर उसको मार दिया। लेकिन उसके बाद भी कार्यालय में डर का माहौल बना रहा और सारे कार्यालय की सफाई और छानबीन की गई कि कहीं और सांप तो नहीं घुसा है। सांप की लंबाई करीब पांच फीट थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना कुमारी ने कहा सांप को मार दिया गया है किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Most Popular