Thursday, April 25, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिमनाली -लेह मार्ग अवरुद्ध ...सेना और पर्यटकों के वाहनों के पहिये थमे

मनाली -लेह मार्ग अवरुद्ध …सेना और पर्यटकों के वाहनों के पहिये थमे

 भूस्खलन होने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मनाली-लेह के बीच चलने वाले सभी वाहनों के पहिये जाम हो गए हैं। लेह से आ रहे अधिकतर पर्यटक व सेना के वाहन सरचू में रुके हुए हैं, जबकि लेह जा रहे वाहन दारचा में रुक गए हैं। नाले का जलस्तर बढ़ने से कोकसर निवासी भी चिंतित हो उठे हैं। कोकसर चौकी से प्राप्त सूचना के अनुसार भारी बारिश के कारण चौकी के साथ लगते नाले का जल स्तर बढ़ गया है। जिस कारण रोहतांग से मनाली की तरफ जाने वाली गाड़िया अभी रुकी हुई हैं।

कोकसर निवासी रतन ने बताया कि कल शाम से रोहतांग दर्रे की वादियों में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण नाले में बाढ़ आ गई है।

एसपी लाहुल-स्‍पीति राजेश धर्माणी ने बताया कोकसर नाले में पानी बढ़ने से तथा भरतपुर सिटी के पास भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। उन्होंने कहा अभी कहीं से भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया भूस्खलन से बंद हुए मार्ग को बहाल किया जा रहा है। दोपहर बाद मार्ग के बहाल होने की उमीद है।

Most Popular