Thursday, October 10, 2024
Homeशिमलाशिमला :सेब से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल ..बाल -बाल बचे...

शिमला :सेब से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल ..बाल -बाल बचे मजदूर

शिमला : ढली सब्जी मंडी में शुक्रवार देर रात ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। ट्रक दूसरे वाहन से टकरा कर रूका। राजधानी शिमला के ढली थाना के तहत ढली मंडी में एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। ट्रक में सेब लदा हुआ था। तेज़ रफ़्तार ट्रक ने फल मंडी में एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। सेब सीजन के चलते फल मंडी में लोगों की काफी भीड़ थी।
अनियंत्रित ट्रक ने सेब की लोडिंग में लगे दो मजदूरों को कुचल डाला।दोनों का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद फल मंडी में अफरा-तफरी मची है। पुलिस ने दोनों
घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे से गुस्साए लोगों ने फल मंडी में हंगामा कर दिया और आरोपी चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की
मांग करने लगे। भटाकूफर फल मंडी में दुकान चलाने वाले पंकज चौहान की तहरीर पर ढली पुलिस ने केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। पंकज चौहान ने पुलिस शिकायत में ढली की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर यूपी-15 डिटी-4211 के नियंत्रण खोने के बाद हादसा हुआ। ये दूसरे ट्रक संख्या (एचआर 45 सी-1700) से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में सेब की लोडिंग का काम कर रहे उसके दो कर्मचारी चोटिल हुए हैं l

पुलिस मुख्यालय के डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ट्रक के बेकाबू होने से हादसा हुआ है और घायलों को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फरार है। उसक तलाश की जा रही है। आरोपी चालक के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 279 व 337 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही ह।

Most Popular