Saturday, April 20, 2024
Homeसिरमौरबदहाली के आंसू बहा रही शिवपुर सड़क, धूल मिटटी से लोग परेशान

बदहाली के आंसू बहा रही शिवपुर सड़क, धूल मिटटी से लोग परेशान


अंकिता नेगी – पांवटा साहिब पांवटा साहिब के शिवपुर गांव के लोग सड़क पर पानी छिड़क कर गुजारा चला रहे है। जहां सड़क तो बनी लेकर खराब गुणवत्ता के कारण ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद टायरिंग का काम बंद कर दिया गया था, शिवपुर सरकारी विद्यालय से लेकर बाबा गरीब नाथ चौक तक सड़क का एक हिस्सा गड्ढों में बदल गया है।सड़क की खस्ताहालत में लोग ओर दुकानदारों को धूल के फव्वारों में रहना पड़ रहा है। धूल मिट्टी से परेशान ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगाकर परेशान है लेकिन प्रशासन के सर पर जूं तक नही रेंगी है। स्टोन क्रेशर की गाड़ियों और अन्य ट्रैफिक से उड़ने वाली धूल मिट्टी से लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही बता दे कि भारी ट्रकों की आवजहि भी दिन रात्रि यहाँ से होती है। प्रदर्शन के बावजूद भी प्रशासन ,सरकार, पीडब्ल्यूडी विभाग हाथ धरे बैठा है। अंत में लोगों ने खुद ही सड़क पर पानी का छिड़काव करना चालू कर दिया है इससे कई हद तक धूल मिट्टी से निजात मिल सके।लोगो का कहना है आखिर कब तक धूल के फव्वारों को पानी के छिड़काव से रोकते रहेंगे।

Most Popular