Friday, March 29, 2024
Homeशिमलाकोरोना का कहर : शिमला में शिक्षिका पॉजिटिव, प्रदेशभर में 134 नए...

कोरोना का कहर : शिमला में शिक्षिका पॉजिटिव, प्रदेशभर में 134 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 134 नए मामले आए हैं। मंडी जिले में 33, शिमला 35, हमीरपुर 21, कांगड़ा 14, सिरमौर 16, किन्नौर 8 और चंबा में 7 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19898 पहुंच गया है। 2542 सक्रिय मामले हैं। 17050 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 280 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राजधानी शिमला के सरकारी स्कूलों में कोरोना के मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब तक तीन शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, कुछ दिन पहले संजौली स्कूल का एक शिक्षक संक्रमित निकला था। वहीं शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय अन्नाडेल की एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी स्कूल की एक अन्य अध्यापिका की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। डीसी आदित्य नेगी ने एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा को जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम शहरी के आदेशों पर शुक्रवार को स्कूल को सैनिटाइज करवाया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना पाजिटिव आई शिक्षिकाओं के संपर्क में जो भी कर्मचारी आए हैं वह खुद को आइसोलेट कर लें। जिला प्रशासन ने सीएमओ शिमला को इन शिक्षिकाओं के संपर्क में आए लोगों को तलाशने को कहा है। स्कूल में आजकल बच्चे नहीं आ रहे, सिर्फ कर्मचारी ही आ रहे हैं। 

Most Popular