Friday, July 11, 2025
Homeकुल्लूसड़क अवरूद्ध होने से अटल टनल मार्ग बंद

सड़क अवरूद्ध होने से अटल टनल मार्ग बंद

रेणुका गौतम, कुल्लू: मनाली से आगे अटल टनल की ओर जाने वाले रास्ते के पास स्नो गैलरी फर्स्ट पॉइंट के पास मलवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते लाहौल स्पीति लिए ट्रैफिक रोहतांग सड़क मार्ग की ओर से डायवर्ट कर दिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की।

https://www.facebook.com/share/v/1C3GPR5Fxo

Most Popular