विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू में सांफिया फाउंडेशन द्वारा जिला के विशेष बच्चों को तारे ज़मीन पर फिल्म दिखाई गई। जिसमें विशेष बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार किया जाए, आमिर खान द्वारा यह बताया गया है। इसके लिए ज़िला की चारू संस्था के विशेष बच्चे और उनके अभिभावक भी पहुंचे। कार्यक्रम का आगाज़ क्षेत्र के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।
सुंदर सिंह ठाकुर ने इस बात पर बल दिया कि विशेष बच्चों में कोई कमी नहीं होती, बल्कि यह विशेष गुणों से भरपूर बच्चे हैं। अगर कहीं कमी है तो वो हममें हैं, हमारे समाज में है, जो इन्हें इन बच्चों से किस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए, इस बात से अवगत नहीं है। आमिर खान की “तारे ज़मीन पर फिल्म” द्वारा हमें यही सीख मिलती है। यही बात बताने के लिए आज विशेष बच्चे और उनके अभिभावकों को शोभला साथी ट्रस्ट द्वारा इस फिल्म को दिखाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर विशेष बच्चे भी मीडिया से मुखातिब हुए और उनके अभिभावक में मीडिया से मुखातिब हुए। और कल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में इन विशेष बच्चों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विशेष थेरेपी को लेकर खुशी जताई।
साथ ही इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनकी मुलाकात हुई थी और उन्होंने जिला के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हृदय की बीमारियों से संबंधित चेकअप के लिए अत्याधुनिक मशीनरी स्थापित करवाने की मांग की। और कार्डियोलॉजिस्ट की सुविधा महिया करवाने की मांग की, तो मुख्यमंत्री तत्काल इस बात के लिए राज़ी हो गए। अब अस्पताल में तकरीबन 15 करोड़ की लागत से हृदय की जांच की कैथलैब उपलब्ध होने वाली है जिसके लिए पूरा शहर बधाई का पात्र है।