रेणुका गौतम, कुल्लू : बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के बूते पहचान बन चुकी अनुभवी अभिनेत्री और लेखक दीप्ति नवल ने हिमाचल प्रदेश के नग्गर में कुल्लवी व्हिम्स का दौरा किया। उन्होंने दोपहर को महिला कारीगरों से मिलकर उनकी, कताई और प्राकृतिक रंगाई प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक देखा और समझा।
उन्होंने कुलवी व्हिम्स से कुछ हस्तनिर्मित उत्पाद भी खरीदे और समूह की कारीगर महिलाओं के साथ तस्वीरें भी लीं। अपने इस अनुभव को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए उसने लिखा, “एक दोपहर अच्छी तरह से बिताई । संस्था के संस्थापक ब्रिघूराज आचार्य और उनकी टीम के साथ नग्गर में कुल्लवी व्हिमस की अद्भुत और उद्यमी महिलाएं सच में प्रेरणादायक हैं।”
गौरतलब है कि कुलवी व्हिम्स 400 से अधिक स्थानीय महिलाओं के साथ काम करने वाला स्वयं सहायता समूह है। जो स्वदेशी हिमालयन ऊन के पारम्परिक वस्त्र तैयार करती है। साथ ही समूह से जुड़ी महिलाएं बेहतर आजीविका भी कमा रही है। जो अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा की स्रोत है। समूह की कारीगर महिलाएं राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कला कौशल के दम पर पहचान बना चुकी हैं।