रेणुका गौतम, कुल्लू : “भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र पूरा कार्य किया जाए,” भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर के कार्य की प्रगति को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने यह आदेश जारी किए।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष बचे सिविल कार्य को समयबद्ध पूर्ण करें, ताकि ज़िला के एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स को यहीं पर एयरक्राफ्ट के प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोक निर्माण के इलेक्ट्रिक विंग को यहाँ के इलैक्ट्रिक कार्य के लिए केबलिंग, डिजी सेट, सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर के कार्य को गति देने के दिशा- निर्देश जारी किये।
उपायुक्त ने कहा कि भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर हैंगर के बन जाने से जिले के एनसीसी विंग के कैडेट्स यहां पर ही माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ाने की प्रशिक्षण सुविधा मिल सकेगी। अभी एनसीसी एयर विंग कैडेट्स को एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है। जिसके कारण कई कैडेट्स प्रदेश से बाहर प्रशिक्षण लेने के लिए जाने में असमर्थ होते हैं।
इसके पश्चात उपायुक्त ने हवाई अड्डा भूंतर से संबंधित बैठक की भी अध्यक्षता की। उन्होंने हवाई अड्डे की परिधि में रेड जोन में आने वाली प्राकृतिक बाधा के रूप में आने वाले पेड़ों की लॉपिंग करने, तथा हवाई उड़ानों के मार्ग पैराग्लाइडिंग क्षेत्रों के ऑपरेटर संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक विस्तृत बैठक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वन-एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी , विंग कमांडर कुनाल शर्मा , भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के भुंतर के निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब के अलावा, एसी टू डीसी राजेश भंडारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।