Thursday, April 18, 2024
Homeमौसमशिमला और साथ लगते क्षेत्रों में भारी बारिश ..एक सितम्बर तक रहेगा...

शिमला और साथ लगते क्षेत्रों में भारी बारिश ..एक सितम्बर तक रहेगा सिलसिला जारी ..येलो अलर्ट

शिमला : हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर आज येलो अलर्ट के चलते भारी बारिश हुई। शिमला व आसपास के
क्षेत्रों में दिन में हुई जोरदार बारिश से मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राज्य भर में 101 सडक़ें बंद होने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। सबसे ज्यादा 44 सडक़ें मंडी जोन में बंद हुई हैं। शिमला जोन में 32 और कांगड़ा जोन
में 25 सडक़ें बंद रही। सडक़ोंं की बहाली के लिए लोनिवि ने 262 मशीनें तैनात की हैं। बारिश से विभाग को अब तक 320 करोड़ का नुकसान हुआ है।

बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 30, बंजार में 27, जतौन बैरेज में 19, गुलेर में 17, रोहड़ूएजुब्बड़हट्टी में 16,नारकंड़ा में 15विलासपुर व हमीरपुर में 14, गोहर में 12 खदारला व बिजाई में 11 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बारिश का दौर आगामी एक सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है। राज्य के 10 जिलों में 27 व 28 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

Most Popular