क्षेत्र में स्थापित होने वाले कूड़ा निष्पादन संयंत्र को लेकर रखी शर्तें
कहा सिर्फ़ पंचायत का ही कूड़ा हो निष्पादित
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की मणिकरण घाटी की कसोल पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कुल्लू तोरल एस रवीश से मिले। दरअसल इन ग्रामीणों का मुद्दा कसोल में स्थापित होने वाला कूड़ा कचरा संयंत्र रहा।
ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि क्षेत्र में स्थापित होने वाले कूड़ा निष्पादन संयंत्र से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन वह मांग यह रखते हैं कि यहां पर सिर्फ कसोल पंचायत का कूड़ा ही निष्पादित किया जाए, न कि जिला भर का। ग्रामीणों का कहना है कि पूरी घाटी या फिर पूरे जिला का कूड़ा कचरा वह यहां पर इकट्ठा नहीं होने देंगे। क्योंकि इससे जहां क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को ग्रहण लगेगा, वहीं क्षेत्र दूसरी तरफ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी पैदा हो सकती है।
कसोल पंचायत की प्रधान बेसरू देवी, स्थानीय निवासी प्रेम कायस्था सहित बहुत से ग्रामीणों ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस संयंत्र से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उनकी उपरोक्त बातों की ओर ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीणों को भविष्य में कोई परेशानी न उठानी पड़े। वहीं उपायुक्त ने भी इस मामले को लेकर उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।