Friday, December 13, 2024
Homehimachalभाजपा विधायक दल निभा रहा जिम्मेदारी से विपक्ष की भूमिका पर सरकार...

भाजपा विधायक दल निभा रहा जिम्मेदारी से विपक्ष की भूमिका पर सरकार भूली अपनी जिम्मेवारी : राकेश जमवाल

कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर बीजेपी मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल का तीखा हमला : जनता को गुमराह करने का आरोप

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर लगाए गए आरोपों पर जवाबी हमला करते हुए बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास कार्यों में नाकाम रही है और अब अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए भ्रामक बयानबाजी कर रही है।

जमवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “विपक्ष में तो ‘बेले बैठने’ का काम होता है, लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी अपने मंत्रियों को ‘बेले बैठा’ रखा है।” उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के मंत्री शिमला और बिलासपुर में “लंच डिप्लोमेसी” में व्यस्त हैं, जबकि जनता के मुद्दे अनसुने और अनदेखे किए जा रहे हैं। जमवाल ने दावा किया कि इस सरकार का एकमात्र उद्देश्य केवल दिखावा और बयानबाजी करना है, वास्तविक विकास पर काम करना नहीं।

झूठे वादों और बंद संस्थानों की हकीकत

जमवाल ने कांग्रेस सरकार के “गारंटी पूरी करने” के दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिन विकास कार्यों का वादा किया गया था, उनमें से अधिकांश का क्रियान्वयन अधूरा है। कांग्रेस सरकार ने एक ओर तो नए संस्थानों के खोले जाने का झूठा प्रचार किया, जबकि सच्चाई यह है कि उसने प्रदेश में 1,500 से अधिक संस्थानों को बंद कर दिया है। इसके अलावा, 1,100 से ज्यादा स्कूलों को मर्ज किया गया, 10,000 से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को बाहर कर दिया गया, और लगभग डेढ़ लाख पदों को समाप्त कर दिया गया।

जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल 22 महीनों के भीतर 25,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज बढ़ा दिया है, जो उनकी कुप्रबंधन का एक और प्रमाण है। उन्होंने पूछा कि जब सरकार का वित्तीय प्रबंधन ही असफल हो चुका है, तो ये किस तरह की “गारंटियाँ” पूरी करने का दावा कर रही है?

जयराम ठाकुर पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों का जवाब

जमवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर नेगी के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि जब जयराम सरकार ने प्रदेश में नए संस्थान खोलकर विकास की नींव रखी थी, तो उसे कर्ज का बोझ डालने का आरोप लगाना उचित नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही उन संस्थानों की तालाबंदी कर दी और विकास को बाधित कर दिया। जमवाल ने कहा कि जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के सच्चे हितैषी हैं, जिन्होंने प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी थी, जबकि कांग्रेस सरकार केवल जनता को गुमराह करने में व्यस्त है।

केंद्र के खिलाफ बयानबाजी पर सख्त प्रतिक्रिया

जमवाल ने बागवानी मंत्री के प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता केवल प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी छवि को मजबूती से स्थापित किया है। केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से देश के हर वर्ग के लिए काम किया है। लेकिन सुक्खू सरकार इन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने में असमर्थ रही है।

जनता से कांग्रेस सरकार की सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती

जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, और हिमाचल की जनता अब इस दिखावटी सरकार की असलियत समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता केवल बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप करने में माहिर हैं, लेकिन प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए किए गए वादों पर अमल करने में असफल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह करने की इनकी कोशिशें अब नहीं चलेंगी।

बीजेपी मुख्य प्रवक्ता ने अपने बयान के अंत में कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। हिमाचल की जनता कांग्रेस की असफलताओं का करारा जवाब देगी और सच्चे विकास और प्रगति की ओर लौटेगी।

Most Popular