Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लू9 नवम्बर को होगा हिमतरु का साहित्यिक समारोह

9 नवम्बर को होगा हिमतरु का साहित्यिक समारोह

उपन्यास ‘देव नगरी’ एवं ‘स्मृतियों में कुल्लू दशहरा’ पुस्तकों का होगा लोकार्पण

रेणुका गौतम, कुल्लू : साहित्य में रुचि रखने वालों के लिए आने वाला 9 नवंबर बेहद खास साबित होने वाला है। क्योंकि इस दिन हिमतरु प्रकाशन समिति द्वारा ज़िला मुख्यालय ढालपुर स्थित ज़िला परिषद सभागार में एक दिवसीय साहित्यिक, पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं चित्रकला व पुस्तक प्रदर्शनी को आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला के सहयोग से आयोजित होगा। जिसमें दो महत्तवपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण होगा तथा समारोह में देश-प्रदेश से आमंत्रित साहित्यकार एवं शिक्षाविद भी अपना वक्तव्य देंगे।

कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए हिमतरु प्रकाशन समिति के संपादकीय सलाहकार सदस्य रमेश पठानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर लेखक, पत्रकार एवं संपादक किशन श्रीमान द्वारा लिखित उपन्यास ‘देव नगरी’ का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं राजकीय महाविद्यालय पनारसा व अन्य महाविद्यालयों तथा शिमला विवि के शोधार्थियों द्वारा तैयार किया गया हिमतरु विशेषांक ‘स्मृतियों में कुल्लू दशहरा’ का भी लोकार्पण होगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों पुस्तकें पाठकीय दृष्टि से अति महत्तवपूर्ण हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देव नगरी उपन्यास में जहां लेखक किशन श्रीमान ने पहाड़ी संस्कृति एवं लोगों की जीवन शैली व स्थानीयता को प्रमुख स्थान दिया है, वहीं स्मृतियों में कुल्लू दशहरा पुस्तक में भी वरिष्ठजनों की दशहरे को लेकर स्मृतियों के साथ-साथ कुल्लू के दशहरे से जुड़ी अनेक महत्तवपूर्ण जानकारियां एकत्रित की हैं। निःसंदेह जो पाठकों, शोधार्थियों एवं सुधिजनों के लिए उपयोगी होगी।

रमेश पाठनिया ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में मांइडस्केप आर्ट गैलरी, हरिपुर की संचालक डॉ. संजू पॉल द्वारा चित्रकारियों की एक प्रदर्शन लगाई जाएगी। साथ ही पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के कला, संस्कृति, भाषा प्रेमियां एवं साहित्यकारों से अपील की है कि वे समारोह में अपनी भागीदारी अवश्य ही सुनिश्चित करें।

Most Popular