Thursday, March 28, 2024
Homehimachalइन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस को लेकर हिमाचल में एलर्ट जारी.. दोबारा आया मास्क

इन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस को लेकर हिमाचल में एलर्ट जारी.. दोबारा आया मास्क

देश के कई राज्यों में इन्फ्लुएंजा के एच3एन2 वायरस के मामलों के आने और कर्नाटक और हरियाणा में हुई एक-एक मौत के बाद हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह दी गई है। इस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में इस संक्रमण के 3 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस फ्लू के ज्यादा खतरे को देखते हुए उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। अस्थमा और लंग इन्फेक्शन से ग्रस्त मरीजों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा सतर्क रहने को कहा है।

ये हैं लक्षण
जुकाम, बुखार, डायरिया, उल्टी और शरीर में दर्द जैसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इस संक्रमण का कोई टीका नहीं है। इस संक्रमण का कोई भी मरीज सामने आता है तो स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना तुरंत देने को कहा है।

प्रतीकात्मक फोटो

मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि एच3एन2 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हैं। इससे बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

Most Popular