Wednesday, August 6, 2025
Homehimachalप्रदेश सरकार ने जल उपकर के लिए गठित किए गए राज्य आयोग...

प्रदेश सरकार ने जल उपकर के लिए गठित किए गए राज्य आयोग में आईएस अमिताभ अवस्थी को लगाया चेयरपर्सन

प्रदेश सरकार ने जल उपकर के लिए गठित किए गए राज्य आयोग में आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी को चेयरपर्सन लगाया है जबकि इसके साथ तीन अन्य सदस्य लगाए गए हैं। आयोग के चेयरपर्सन को 135000 रुपये प्रति माह जबकि 3 सदस्यों को 120000 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। इन सभी के लिए 3 वर्ष का अधिकतम कार्यकाल या 65 वर्ष आयु निर्धारित की गई है।

Most Popular