Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedकुल्लू पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार व्यक्ति को वापिस...

कुल्लू पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार व्यक्ति को वापिस करवाए 7,62,000 रुपये


रेणुका गौतम
कुल्लू: “पुलिस थाना कुल्लू में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाता में से 7,62,000/- रुपये की राशी का गवन हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया गया।” जिला पुलिस अधिक्षक गुरदेव शर्मा ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि उनके दिशा निर्दशों से अभियोग में तकनीकी अन्वेषण व आरोपी का पता लगाने के लिए साईबर सैल कुल्लू में मु0 आ0 प्रवीण कुमार न0 56 व आ0 प्रेम नाथ न0 384 को जिम्मा सौंपा गया । साईबर सैल ने अभियोग का बारीकी से तकनीकी अन्वेषण शुरु किया। इस दौरान शिकायतकर्ता के बैंक खाते की डिटेल्स खंगाली गई और तकनीकी अन्वेषण के आधार पर पाया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा इन्टरनैट से गेम खेली गई है और 7,62,000/- रुपये की राशी इसी गेम को खेलने में प्रयोग की गई है। छानबीन के दौरान यह बात भी सामने आई कि शिकायतकर्ता के ही साथी ने चालाकी से ऑनलाईन इन्टरनेट गेम खेलने के लिए शिकायतकर्ता का ATM और UPI का प्रयोग किया। साईबर सैल द्वारा आरोपी का सही नाम व पता निकालकर शिकायतकर्ता की सारी राशी 7,62,000/- रूपये को वापिस शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा करवा दिया गया है।

Most Popular