Tuesday, October 8, 2024
Homehimachalटैक्सी संचालको पर टैक्स बढ़ाने से प्रदेश का टूरिज्म बुरी तरह प्रभावित...

टैक्सी संचालको पर टैक्स बढ़ाने से प्रदेश का टूरिज्म बुरी तरह प्रभावित : बिंदल

  • लोकसभा प्रवास योजना के निमित्त बैठक में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल
  • कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 महीने में एक ही चीज प्रदेश की जनता को दी है और वह है महंगाई
  • कांग्रेस सरकार बिना सोचे समझे बड़ा रही टैक्स

शिमला, भाजपा संसदीय क्षेत्र शिमला लोकसभा प्रवास योजना की बैठक भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा की गई, जिसमें माननीय सांसद एवं लोक सभा प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद सुरेश कश्यप, महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार और बिहारी लाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बहुत बुरी तरह से बढ़ाया है। आपदा के अंदर जनता को जो राहत दी जानी चाहिए थी वह राहत न देकर महंगाई को निरंतर बढ़ाने का कार्य किया है, इसके विपरीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जहां अनेकों प्रकार की राहत प्रदान की वहीं पर गरीब आदमी के लिए रसोई गैस के सिलेंडर में 500 रु की सबसिडी देकर गरीबों को और उनकी रसोई को बड़ा लाभ पहुंचाया है।

कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही डीजल के ऊपर वैट को दो बार बढ़ाया। एक आकलन के अनुसार हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने 10 महीने के अंदर 1500 करोड़ का कर जनता से डीजल के माध्यम से प्राप्त किया है और जिन चीजों के ऊपर महंगाई बढ़ाई है उसके अंदर बिजली, बिजली के ऊपर ड्यूटी को बढ़ाकर आमदनी बढ़ाने का कार्य किया है। इसी प्रकार से अप्रत्यक्ष कर वर्तमान सरकार ने लगाए हैं जिससे महंगाई को बढ़ावा मिला है।

इस सरकार ने टैक्सी संचालको पर टैक्स लगाया और इसके विरोध प्रदर्शन में टैक्सी संचालकों ने अनेकों स्थानों पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया, परंतु वर्तमान सरकार ने उनकी एक न सुनी और आज यहां स्थिति ऐसी खड़ी हुई है कि पड़ोसी राज्य के जो टैक्सी संचालक है उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पर्यटक को लाने से मना कर दिया है, इसका मुख्य कारण टैक्स में बढ़ोतरी है।

टैक्स से हमें कोई एतराज नहीं है पर हमारे प्रदेश का टूरिज्म जो पहले से ही बुरी तरह से प्रभावित है, आज बाहर की टैक्सी द्वारा टूरिस्ट को प्रदेश में न लाने से टूरिज्म और बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अर्थात वर्तमान कांग्रेस की सरकार बिना सोचे समझे हिमाचल प्रदेश के जनमानस को और एक बोझ के नीचे दबा रही है।

उन्होंने कहा कि डीजल महंगा होने का प्रभाव केवल ट्रक, बस और गाड़ी चलाने वालों पर नहीं आता है। मालगाड़ी पर बोझ बढ़ने से हर चीज महंगी होती है, सवारी वाहन महंगा होने से हमारा आवागमन महंगा होता है, यह हर चीज को प्रभावित करता है। कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 महीने में एक ही चीज प्रदेश को जनता को दी है और वह है महंगाई।

बैठक में कार्यकर्ताओं को सांसद एवं भाजपा नेता नरेश बंसल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने लोकसभा प्रवास योजना के नियमित कर्णिम कार्यों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

बैठक में विधायक बिट्टू वर्मा, रीना कश्यप और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

Most Popular