Tuesday, April 16, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सखुशखबरी: बजट के बाद औंधे मुंह गिरे शेयर बाजार में आई तेजी,...

खुशखबरी: बजट के बाद औंधे मुंह गिरे शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखा गजब का उछाल

नई दिल्ली: ज्ञात होगा कि बीते शनिवार को जब बजट पेश हुआ तो शेयर बाजार में एकदम से भारी गिरावट आ गई थी|सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट गया था जिससे निवेशकों के 3.46 लाख करोड़ रूपए डूब गए थे|बतादें कि, शनिवार को शेयर बाजार वैसे तो बंद रहता है..लेकिन इस बार आम बजट शनिवार क पेश हुआ जिसके चलते बाजार खुला था|सोमवार से शुक्रवार तक शेयर बाजार में कारोबार होता है|शनिवार , रविवार साप्‍ताहिक अवकाश है इन दो दिन कारोबार नहीं होता है|

वहीँ, सोमवार को जब शेयर बाजार खुला तो गिरने-उठने का रुख दिखा गया|हालाँकि, मंगलवार को शेयर बाजार चमक आई|मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया|कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला|सुबह 10.56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया|सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं|

वहीँ, निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला|

Most Popular