Friday, March 29, 2024
Homeचंबाशादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, दो...

शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत , एक घायल

 

चंबा : तुनुहट्टी-लाहड़ू मार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल काे हरिगिरी अस्पताल ककीरा में प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत को गंभीर भांवते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है। हादसे में 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मान सिंह निवासी गांव बैरियां और 32 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र गंधर्व सिंह निवासी गांव बैरियां पंचायत तारागढ़ तहसील भटियात की मौत हो गई। इसके अलावा 34 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव तारागढ़ घायल है। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों शख्‍स बलेरा गांव में शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह में शिरकत करने के बाद तड़के कार एचपी-57-3601 लेकर घर की तरफ रवाना हुए थे। इस दौरान जब कार घारी नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फीट खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज पास ही में स्थित एक मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति को सुनाई दी। इस पर उसने देर न करते हुए तारागढ़ पंचायत के प्रधान विजेंद्र कुमार को सूचित किया। प्रधान ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।कुछ ही देर में स्थानीय लोग, पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन खाई काफी गहरी होने व अंधेरा होने के कारण यह पता लगाने में काफी समय लग गया कि दुर्घटना में घायल कहां पर गिरे हैंं। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व स्थानीय लोग खाई में पहुंचने में कामयाब हो पाए। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। अनिल कुुमार व प्रवेश कुमार ने दम तोड़ दिया था। जबकि संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल था। घायल संदीप कुुमार को लोगों व पुलिस ने देर न करते हुए हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। दोनों शव चुवाड़ी अस्पताल में पहुंचाए गए, जहां पर उनका पोस्टमार्टम करवाया गया।धर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा का कहना है पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। जिस खाई में गाड़ी गिरी, वह काफी गहरी होने के कारण शवों व घायल को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Most Popular