Saturday, April 20, 2024
Homeशिमला"प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान" योजना के तहत यान गावं में दो दिवसीय...

“प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान” योजना के तहत यान गावं में दो दिवसीय शिविर का समापन

स्वस्थ भोज्य पदार्थ ही जीवन को समृद्ध और सशक्क्त परिवेश में ढाल सकता है जिसके लिएआवश्यक है कि प्रकृति में उपलब्ध संसाधनों,पेड़-पौधों, जड़ी-बूटियों, वनस्पतियों से निर्मित प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग आज के किसान अपनी खेती में अपनाया ।

इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए विकास खण्ड मशोबरा की कोट पँचायत के याण गावँ में दो दिवसीय सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय में दोगुना इज़ाफ़ा और केमिकल व रसायन मुक्त खेती के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसानों को घर द्वार पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। “प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान” योजना के तहत याण गावँ की दिशा सोसाइटी के चालीस किसान सदस्यों ने भाग लिया साथ ही फसलों पर होने वाले अप्राकृतिक बीमारियों के हमलों से बचने के लिए प्रकृति में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों से निर्मित दवाओं की विधियां और उसके उपयोग पर जानकारी हासिल की। गौ मूत्र और गोबर में शामिल तत्वों से दवाओं की निर्माण विधियां भी किसानों को दी गई जिसका किसानों ने भरपूर लाभ उठाया।

विकास खण्ड मशोबरा की कृषि विभाग अधिकारी BTM रोमिल मिश्रा ने सरकार के शून्य लागत और प्राकृतिक खेती को सफल बनाने के लिए अपनायी जा रही विभिन्न विधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी…

Most Popular