Friday, March 29, 2024
HomeसिरमौरNahan sealed : तुरंत प्रभाव से सोमवार तक नाहन रहेगा सील

Nahan sealed : तुरंत प्रभाव से सोमवार तक नाहन रहेगा सील

नाहन, 18 जुलाई: शहर के एक गोविंदगढ़ मोहल्ला में एक साथ 10 व्यक्तियों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक सोमवार तक शहर को सील कर दिया गया है। इस दौरान कोई पब्लिक मूवमेंट नहीं होगी। साथ ही केवल दवाओं की दुकानों को खोलने की ही अनुमति होगी। इसके अलावा मोहल्ला गोविंदगढ़ से ट्रैफिक को गुजरने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके लिए केवल आवश्यक स्थिति में ही ट्रैफिक को वाया कच्चा टैंक डायवर्ट किया जाएगा। बता दें कि आज सुबह ही प्रशासन ने 9:00 बजे अधिकारियों की बैठक बुला ली थी।

इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जब तक युद्ध स्तर पर सैंपलिंग नहीं हो जाती तब तक शहर को सील रखा जाएगा। सैंपलिंग की पहली प्राथमिकता मोहल्ला गोविंदगढ़ को ही दी जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में भी बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की व्यवस्था को कर दिया गया है।

जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशासन ने पावंटा साहिब (Paonta Sahib) से भी सैंपलिंग की मोबाइल वैन के अलावा स्टाफ को नाहन बुला लिया है। उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में जिलाधीश डॉ. आरके परुथी ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक सैंपलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती तब तक शहर को सील रखा जाएगा। उन्होंने माना कि युद्ध स्तर पर सैंपलिंग करने का फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मोहल्ला गोविंदगढ़ में रहने वाले लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों में काम करते हैं। इसी के चलते कम्युनिटी स्प्रैड (Community Spread) की आशंका को खारिज करने के मकसद से ही प्रशासन बीती रात से ही एक्शन प्लान तैयार करने में लगा रहा। इसी बीच उपायुक्त ने यह भी कहा है कि आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले आदेश को क्रियान्वित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी। उपायुक्त ने शहर वासियों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा कि सैंपलिंग में भी विभाग की मदद करें। दीगर है कि आज सुबह से ही शहर को सील करने की चर्चा चल रही थी। उपायुक्त ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेंगे।

Most Popular