Saturday, April 20, 2024
Homeसिरमौरनाहन : बनकला के दर्जनों समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का...

नाहन : बनकला के दर्जनों समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत बनकला पंचायत के कांग्रेस के एससी सैल के जिला उपाध्यक्ष धनीराम ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित भाजपा का दामन थाम लिया।  नाहन के विधायक डा. राजीव बिन्दल की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा।  धनीराम पूर्व में बनकला पंचायत के कांग्रेस के पंचायत प्रधान प्रत्याशी रहे हैं और पूर्व में पुलिस अधिकारी भी रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, बनकला पंचापयत के प्रधान तपेन्द्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य मनीष चैहान, भाजपा सचिव आर.आर. शर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय बनकला के एसएमसी प्रधान के अध्यक्ष राजन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुसन सिंह, भूडपुर के पंचायत वार्ड मेम्बर परमानंद, रिटायर वेटरनरी अधिकारी जय किशोर, मोहन लाल, राम सिंह, जय गोपाल, भगत अमर जीत, भगत काका राम, राकेश कमल, राम गोपाल, बनकला इत्यादि के अन्य लोग भी भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. राजीव बिन्दल के शानदार नेतृत्व और कार्यों को देखते हुए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया लिया। उन्होंने कहा कि बनकला पंचायत के तहत ढिमकी के दो पुल, शंभुवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य जिसे डा. बिन्दल ने करवाया उसे कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं करवा सका। डा. राजीव बिन्दल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले वरिष्ठजनों का स्वागत करते हुए कहा कि वह दिन रात जनता की  सेवा में तत्पर हैं और भाजपा में शामिल होने से जहां पार्टी मजबूत होगी वहीं बनकला पंचायत विकास की दृष्टि से और मजबूत होगी। डा. बिन्दल ने कहा कि वह कार्य करने में भरोसा करते हैं और क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो स्नेह, सम्मान और विश्वास जताया है उससे वह और अधिक उर्जा के साथ क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं।

Most Popular