Thursday, March 28, 2024
Homeसिरमौरपुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नाकाबन्दी के दौरान पकड़ा 303...

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नाकाबन्दी के दौरान पकड़ा 303 किलो गाँजा करीब 3 करोड़ आंकी जा रही है कीमत

मामले में 3 लोगो को किया गिरफ्तार
त्रिपुरा के अगरतला से लाया जा रहा था गाँजा
नाहन 
: अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर नशे के खिलाफ पांवटा साहिब में सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पावटा साहिब में 303 किलो गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। खेप को  को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था ऑपरेशन की कमान एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने खुद संभाली थी। एसपी सिरमौर डॉ खुशहाल शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पुलिस ने पुरवाला थाना क्षेत्र के तहत नाका लगाया और इस दौरान ट्रक में गांजे के साथ मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा नॉर्थ ईस्ट से लाया गया है। एसपी ने बताया कि न केवल सिरमौर जिला में बल्कि कि हिमाचल प्रदेश में पहली मर्तबा इतनी इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ आंकी गई है। उन्होंने कहा कि रविवार रात को निरीक्षक विजय कुमार, प्रभारी, पुलिस थाना पुरूवाला की अगुवाई में पुलिस थाना पुरूवाला की टीम थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान बांगरन चौक पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक एचपी17 इ -8213 जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार है, उस ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा लेकर पांवटा की ओर से शिवपुर की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शिवपुर चौक पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान समय करीब 3:25 बजे रात पांवटा साहिब की ओर से ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया। उक्त ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने अपना नाम युसुफ अली तथा साथ बैठे हुए दोनों व्यक्तियों ने अपने-2 नाम कादर अली एवं तोहिद अली बतलाए। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की गहनता के साथ तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर 31 पैकेट (पार्सल) सैलो टेप से बंद किए हुए बरामद हुए, उन्हें चेक करने पर उन पैकिटों के अंदर गांजा बरामद हुआ। उपरोक्त बरामद हुए गांजा के पैकिटों को तोलने पर उन पैकिटो के अंदर गांजा की कुल 303.056 किलोग्राम मात्रा पाई गई। गौरतलब है कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया पर यह एक बहुत बड़ी कार्यवाही हैं। पुलिस ने युसफ अली पुत्र छितरूदीन निवासी ऊपरली भंगाणी, कादर अली पुत्र गुलजारदीन निवासी सिंघपुरा और  तोहिद अली पुत्र काबुलदीन निवासी ऊपरली भंगाणी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में  निरीक्षक विजय कुमार ,  उप निरीक्षक प्रताप सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी विक्की, आरक्षी कर्म चन्द एवं आरक्षी देवेन्द्र सिंह  शामिल रहे हैं। जिला सिरमौर पुलिस की नशा माफियाओं के लिए चेतावनी है कि नशा माफियाओं एवं तस्करों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाऐगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की नशा तस्करों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है और जिला सिरमौर पुलिस उक्त नीति के अन्तर्गत कड़ी मेहनत कर रही हैं।  जिला सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2021 में अब तक एनडीपीएस – एक्ट के अन्तर्गत उक्त मामले सहित 07 व्यापारिक मात्रा के मामले दर्ज किए हैं जिसमें दो मामलों में 1296.506 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) तथा 04 मामलों में 5.55 किलोग्राम चरस आरोपियों से जब्त की गई है, जबकि वर्ष 2020 में व्यापारिक मात्रा का एक ही मामला दर्ज हुआ था। व्यापारिक मात्रा के मामलों में अपराधी व्यक्ति के लिए 10 वर्ष से 20 वर्ष तक की सजा और एक लाख से दो लाख रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान हैं। उन्होने यह भी बतलाया कि जिला सिरमौर पुलिस की नशा माफिया पर भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Most Popular