Thursday, March 28, 2024
Homeकुल्लूराज्य स्तरीय दिव्यांग जनों की प्रतियोगिताओं में कुल्लू के खिलाड़ियों का बेहतर...

राज्य स्तरीय दिव्यांग जनों की प्रतियोगिताओं में कुल्लू के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन

कार सेवा दल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए

कुल्लू पहुंचने पर कार सेवा दल ने किया प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित

रेणुका गौतम , कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में 2 दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन मौके पर उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

     इस प्रतियोगिता में 10 जिलों के 350 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए और बखूबी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दृष्टिवाधित प्रतियोगिता में कुल्लू जिला ने प्रथम, ऊना ने द्वितीय व मंडी ज़िले ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में कांगड़ा ज़िला ने प्रथम, कुल्लू ने द्वितीय व ऊना ने तृतीय स्थान हासिल किया।         सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातथि उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय द्वारा प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

        गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय खेलकूद वॉची प्रतियोगिता में नव चेतना कुल्लू के प्रतिभावान बच्चों ने पहला स्थान लिया। विजेता खिलाड़ियों के नाम है मंगल, पन्ना लाल, देसराज, स्वयं कुमार व दीक्षित।

     प्रतिभावान खिलाड़ियों का कुल्लू पहुंचने पर जिला की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था कार सेवा दल के अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद राशि दे कर सम्मानित किया। इस समारोह में नवचेतना से सचिव शेर सिंह , स्पेशल कोच प्रभु कुमार, व नीलम और कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह उपाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा और बबीता ठाकुर मौजूद रहे। यह जानकारी कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह द्वारा दी गई।               उन्होंने कहा कि इस तरह से विशेष रूप से प्रतिभावान बच्चों की हौसला अफजाई के लिए सभी को सामने आना चाहिए ताकि इनका आत्मविश्वास एवं हुनर और निखर सके।

      गौरतलब है कि कार सेवा दल जिला की एक प्रसिद्ध सामाज सेवी संस्था है जो समय-समय पर समाज सेवा के लिए आगे आती रहती है एवं निर्धनों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने से कभी नहीं चूकती। 

कार सेवा दल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए

Most Popular