Friday, December 13, 2024
HomeUncategorizedहिमलैंड् में भारी लैंड स्लाइड सड़क बंद, शिमला- बिलासपुर NH हीरानगर में...

हिमलैंड् में भारी लैंड स्लाइड सड़क बंद, शिमला- बिलासपुर NH हीरानगर में विशालकाय पेड़ गिरने से अवरुद्ध

हिमलैंड् में भारी लैंड स्लाइड सड़क बंद, शिमला- बिलासपुर NH हीरानगर में विशालकाय पेड़ गिरने से अवरुद्ध

शिमला:- हिमाचल सहित शिमला में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन गई है. हिमलैंड् के पास भारी लैंड स्लाइड आया है. जिससे छोटा शिमला- BCS की ओर जाने वाली सड़क बन्द हो गई है. साथ ही ऊपर बने भवन को खतरा पैदा हो गया है.

वहीं शिमला- बिलासपुर सड़क मार्ग पर वर्षा शालीका से आगे हीरानगर के बीच एक देवदार का पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो चुका है.पुलिस मौका पर मौजूद हैं.

Most Popular