Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedफोरलेन के मलबे से घबराए लोगों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

फोरलेन के मलबे से घबराए लोगों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रेणुका गौतम

कुल्लू : जिला मुख्यालय के साथ लगते स्थान सात के पास बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल लंका बेकर के ठीक सामने फोरलेन का काम चल रहा है, और वहां का मलबा ब्यास नदी में फेंका जा रहा है। नदी किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई क्रेटवाल भी मलबा गिरने के चलते टूट चुकी है, और यदि बरसात के मौसम के दौरान ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ता है, तो सारा का सारा मलबा नदी में आने से लंकाबेकर में भारी तबाही मच सकती है । अपनी इसी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी है कि उनकी समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समाधान किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन का काम नदी के दूसरी तरफ चल रहा है, जिसका मलबा नदी के बीच में फेंका जा रहा है। यह मलबा बरसात के दौरान लंका बेकर के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इन्हीं सब बातों को लेकर आज उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया। वहीं उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने कहा कि लंका बेकर के निवासियों की मांग को देखने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जो जल्द ही मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।

Most Popular