Friday, March 29, 2024
Homeसिरमौरकेंद्रीयकारागार नाहन में एक साथ 20 कैदी आये कोरोना पॉजिटिव ,...

केंद्रीयकारागार नाहन में एक साथ 20 कैदी आये कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश के आये 88 नए मामले

शिमला हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में रजियाणा नगरोटा बगवां के 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सोलन जिले के बरोटीवाला के ढोलर गांव के 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की आईजीएमसी में मौत हो गई। मंडी जिले के हरलोट के कृषि विभाग से सेवानिवृत उप निदेशक की पीजीआई में कोरोना से मौत हो गई है। मृतक का टांडा में इलाज चल रहा था, लेकिन वहां पर ही टेस्ट हुआ था। लेकिन बाद में गंभीर हालत में  पीजीआई रेफर किया गया था। वहीं, सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 12, मंडी 29, ऊना 8, सिरमौर 23 और हमीरपुर में 16 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19041 पहुंच गया है। 2565 सक्रिय मामले हैं। अब तक 16175 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 267 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सिरमौर जिले के नाहन में एक साथ 20 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पटलांदर क्षेत्र के गांव छैल के 32 वर्षीय व्यक्ति, इसी क्षेत्र के गांव बरोग के 27 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 1 हीरानगर की 32 वर्षीय महिला और 2 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गारली क्षेत्र के गांव कोटलू की 27 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। इनके अलावा बजरोल क्षेत्र के गांव भटलंबर की 78 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Most Popular