Friday, March 29, 2024
Homeशिमलाकोरोना वायरस के चलते शिमला में दिखे चीनी लोगों की खबर से...

कोरोना वायरस के चलते शिमला में दिखे चीनी लोगों की खबर से शिमला में मचा हड़कंप

शिमला : कोरोना वायरस के हल्ले के बीच चीन के 5 नागरिकों के चुपचाप राजधानी शिमला पहुंचने से हड़कंप मच गया है। ये भटाकुफर के एकहोम स्टे में रह रहे हैं और पिछले दो दिन में शहर में घूमे भी हैं। ये सूचना मंगलवार को जिला प्रशासन को मिलते ही इसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के गु्रप में शेयर किया गया और सरकारी अमले में हड़कंप मच गया।

डीसी शिमला ने एसपी शिमला और सीएमओ को इनकी स्क्रिनिंग और निगरानी की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए। ये सभी नागरिक चीन के हुबेई प्रांत से हैं। ये कोलकाता के रास्ते इंडिया आए हैं और कोलकाता में 28 जनवरी को लैंड किए थे। हैरानी की बात है कि इन्हें तब भी निगरानी में नहीं रखा गया। अभी इनकी निगरानी के 8 दिन बचे हैं। जिला प्रशासन के पास अभी ये सूचना नहीं है कि ये शिमला में कहां-कहां घूमे हैं और इनकी मूवमेंट क्या रही है। दरअसल इन्हें इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान नहीं है, इसलिए कुछ दिक्कत आ रही है। जिला प्रशासन ने होम स्टे मालिक, रूम सर्विस स्टाफ आदि की डिटेल एकत्र कर ली है और अब स्क्रिनिंग बाकी है।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग को इनके आने या यहां रुकने की कोई जानकारी नहीं थी। न ही भारत सरकार से इस बारे में कोई सूचना भेजी गई थी। डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है। इनमें अभी लक्षण नहीं दिख रहे हैं। लेकिन स्क्रिनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही वास्तविक स्थिति पता चल पाएगी।
इन्हें कम से कम आगे के 8 दिन के लिए आइशोलेशन में डाला जा रहा है। यदि लक्ष्ण हुए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। चीन के ये सभी नागरिक 27 फरवरी तक टूरिस्ट वीजा पर हैं। इधर सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रेस्पांस टीम भेजी है।

Most Popular