रेणुका गौतम
गुशेणी : जिला कुल्लु के बंजार उपमंडल की तीर्थंन घाटी में फ़रियाड़ी के कैंची मोड़ के पास में एक गाड़ी नम्बर एच पी 69 4054 गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई है। ये गाड़ी सड़क से लगभग 600 से 700 फुट गहरी खाई में नीचे गिरी है।
इस गाड़ी में 4 सवारियां बैठी थी। इनमें दो लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि एक घायल बताया जा रहा है । घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया है।
मृतक की सूची
बुधि सिंह
गोविन्द
सूचना के अनुसार ये गाड़ी स्थानीय युवक की बताई जा रही है जिसमें तीन व्यक्ति स्थानीय बताये जा रहे हैं जबकि एक व्यक्ति चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस मौके ओर छानबीन में जुटी है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है l