Friday, April 19, 2024
Homeसोलनदो दिसम्बर को सोलन जिला के आधे से अधिक में रहेगा ब्लैकआउट...

दो दिसम्बर को सोलन जिला के आधे से अधिक में रहेगा ब्लैकआउट जानिए वजह….


सोलन हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 दिसम्बर, 2020 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गढ़खल एवं गान्धीग्राम में मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाना है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता राहुल वर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.30 बजे तक धर्मपुर, कनहो, सनवारा, सनावर, सुजी, आंजी, बथोल, सिहारड़ी, कुम्हारहट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदेपुर एवं खील, गढ़खल के कुछ क्षेत्र, घड़सी, कुकाना, नालवा, ईएसडी कसौली, पुलिस थाना कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील एवं न्यायालय कसौली, लोअर एवं अप्पर माल का भाग, मशोबरा, छटियां, स्लाटर हाउस, किमुघाट, जाबली, गढ़खल गांव, गढ़खल बाजार, नड़ोह, गुसैन, दोची, शिली सलोई, पानवा, खील गांव, बड़गई, काफल का हाड़ा, राॅस काॅमन, डाक बंगला, कसौली क्लब, दूरदर्शन, एमईएस क्षेत्र, कसौली गांव, ब्रूरी, सैंट मेरी स्कूल, आरएंड टी विंग, खच्चर खाना, गारा गांव, मधियाना, नारी, गोरथी, थापल, कलहेच, टोहाना, कोटबेजा, पाथरू, झांगड़, ओडा, चड़ियार, ऐयर फोर्स यूनिट-1 एवं 2, सीआरआई क्षेत्र यूनिट-1 व 2 तथा इसके आसपास के क्षेत्र एवं बोहली, गान्धीग्राम, कथार, कुम्हारहट्टी, हिम्मतपुर, खील, परगियानी, उदेपुर, डगशाई, अन्हेच, सुलतानपुर, रामपुर, भोजनगर, नारायणी, गडयार, काबाकलां एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
खराब मौसम एवं अन्य कारणों से उक्त तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। 
उन्होंने Time दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।   

Most Popular