Friday, March 29, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिकेलांग अस्पताल में लगा वाॅल हीटर

केलांग अस्पताल में लगा वाॅल हीटर

रेणुका गौतम

लाहौल स्पीति: जिला के मरीजों को अब सर्दियों में भी अस्पताल के भीतर बेहतर तापमान में ने को मिल सकेगा । दरअसल जिला प्रशासन ने पहली बार इंफ्रारेड वॉल हिटर स्थापित कर प्रयास सफलतापूर्वक किया है। विली कंपनी ने मुफ्त में जिला अस्पताल केलोंग यह प्रोजेक्ट लगाया है । इसके तहत एक पैनल दीवार पर लगाया जाएगा जिसका आकार 3×2 फीट है और वज़न तकरीबन 8- 9 किलो है । यह बिजली से चलता है और इसे छूने कोई करंट नहीं लगता। ऐसे में अस्पताल के भीतर सर्दियों में आमतौर पर जहां अंदर का तापमान – 25 डिग्री सेल्सियस से – 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है ,तो निःसंदेह अस्पताल के भीतर गर्म तापमान बनाए रखने हेतु यह हीटर पैनल काफी मददगार साबित होगा। पहली बार इस तरह का प्रयास लाहुल स्पीती के अस्पताल में किया गया है। कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकण्डा के निर्देशों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को उपायुक्त पंकज राय ने अमलीजामा पहनाया है।
इस हीटर के स्थापित होने से जहां बिजली की खपत काफी कम होने से ऊर्जा की बचत होगी , वहीं अस्पताल के खर्च में भी कमी आएगी। यह हीटर कम तापमान पर तेजी से गर्म होकर कमरे का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक बनाए रखता है।

Most Popular