Saturday, September 13, 2025
Homeऊनाऊना में एक बड़ा हादसा .....3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत

ऊना में एक बड़ा हादसा …..3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत

ऊना : ऊना जिला के हरोली क्षेत्र में गांव जननी, पोलियां मे एक रेत से लोडेड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात को हुआ। जब एक रेत से लोडेड ट्रैक्टर पर सवार होकर पंजाब निवासी तीन लोग जननी से जैंजो की ओर जा रहे थे तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के बाद खाई में गिर गया। रात को खाई में ट्रैक्टर गिरने से हादसे का पता मंगलवार सुबह को चला।

मृतकों की सूची
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार निवासी तहसील गढशंकर, परशोतम लाल निवासी झंजोवाल, चालक गुरमीत सिंह निवासी बांधोवाल तहसील गढशंकर, जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर तथ्यों को खंगालना शुरू कर दिया है।

Most Popular