Saturday, July 27, 2024
Homeदेशबिम्सटेक देश होंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यकर्म में शामिल ,...

बिम्सटेक देश होंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यकर्म में शामिल , 30 मई को राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

दिल्ली :बिम्सटेक संगठन में शामिल सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगेl  इस संगठन में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं l  बिम्सटेक का पूरा नाम ‘वे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन है l  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक के नेताओं को न्योता भेजा गया है l ये बंगाल की खाड़ी के आस पास मौजूद देशों को एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है l  30 मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम होगा  l राष्ट्रपति भवन की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे l


गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने बीजेपी और एनडीए संसदीय दल का सर्वसम्मति से नेता चुने गए नरेन्द्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नामित करते हुए केंद्र में नयी सरकार बनाने का न्यौता दिया था l भारतीय जनता पार्टी और इसकी अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद वह (मोदी) सरकार बनाने का दावा पेश करने शनिवार रात राष्ट्रपति भवन गए थे l  साथ ही, शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी l  इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे. एनडीए के 353 तो अकेले बीजेपी के 303 सांसद हैं शिष्टमंडल ने एक पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है l राजग के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए थे l
 गौरतलब है कि निवर्तमान मंत्रिपरिषद के मंत्रियों ने शुक्रवार रात कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया था l  543 सदस्यीय लोकसभा के लिये हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के 353 सांसद निर्वाचित हुए हैं. इनमें बीजेपी के 303 सांसद हैं

Most Popular