शिमला के बसंतपुर में सेना के चलते ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई। जिससे पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रक में 8 जवान सफर कर रहे थे। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे के समय सेना का ट्रक लुरी से शिमला की और आ रहा था। वहीं, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।