Saturday, October 12, 2024
Homeshimlaरोहड़ू के खशधार में खाई में गिरा टिप्पर , तीन मजदूरों की...

रोहड़ू के खशधार में खाई में गिरा टिप्पर , तीन मजदूरों की गई जान,5 घायल

शिमला:- रोहड़ू के चिड़गांव में एक टिप्पर के खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं. हादसा रविवार शाम खशधार में पेश आया. बताया जा रहा है की सभी नेपाली मजदूर ठेकेदार के पास काम करने वाले हैं. मृतकों की पहचान जय बहादुर, दिल बहादुर और चालक दिनेश बहादुर के रूप में हुई है.

पुलिस की जानकारी के अनुसार ये मजदूर अपना काम खत्म कर टिप्पर (एचपी 63-7198) में सवार होकर वापिस लौट रहे थे कि टिप्पर खाई में जा गिरा.पुलिस ने 8 घायलों को खाई से निकाला. इन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया है. इनमें 3 की मौत हो गई है.

Most Popular