Friday, March 29, 2024
Homeकांगड़ाहिमाचल में रहेगी तीसरी आंख की नजर , राज्य में लगेंगे 68...

हिमाचल में रहेगी तीसरी आंख की नजर , राज्य में लगेंगे 68 हजार सीसीटीवी कैमरे : डीजीपी

धर्मशाला डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौल दौरे के दौरान कोरोना संक्रमण कैसे फैला, यह स्वास्थ्य विभाग ही बता सकता है। सुरक्षा के नजरिए से प्रधानमंत्री तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति एसपीजी ने नहीं जाने दिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। डीजीपी संजय कुंडू ने धर्मशाला में समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। हाल ही में दलाईलामा की जासूसी के आरोप में पकड़े गए चीनी जासूस के मामले में उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हमें तिब्बती मूल और चीनी मूल के आरोपियों से पूछताछ करने में परेशानी पेश आती है। हमें भाषा समझ नहीं आती है। इसलिए हमने सीआईडी में तिब्बती और चीनी भाषा की समझ रखने वाले लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। कुंडू ने कहा कि किन्नौर के साथ लगते चीन की सीमा के पास अब कनेक्टिविटी की समस्या पेश नहीं आएगी। बॉर्डर पर अब धड़ाधड़ टावर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हिमाचल में 68,000 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कुल्लू की तर्ज पर पूरे हिमाचल में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम शुरू होगा। सड़क हादसे कैसे कम हों, इसके लिए आईआईटी मंडी से एमओयू किया है। कंडक्टर भर्ती मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए हैं। अभी जांच और गहरी होगी। डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में अवैध खनन रोकने के लिए अब पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। मंदिरों और शैक्षणिक संस्थानों में भी पुलिस ड्रोन से अपराध पर नजर रखेगी। कोरोना नियमों की अनदेखी पर प्रदेश में 645 एफआईआर करके 24,33,750 जुर्माना लगाया गया है। लापता महिलाओं-बच्चों को ढूूंढने के लिए पुलिस थानों में अलग से रजिस्टर लगाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि हर जिला में साइबर क्राइम थाना बनाया जाए।

Most Popular